प्रिय शोधार्थी / प्रतिभागी,
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भारतीय भाषा मंच , उत्तर पूर्व एवं हिंदी विभाग मणिपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में “राष्ट्रीय एकात्मकता और हिंदी ” विषय पर एक राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन 01 सितंबर 2021 दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गूगल मीट पर किया जा रहा है। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. एन.लोकेंद्र सिंह, कुलपति, मणिपुर विश्वविद्यालय करेंगे. सारस्वत वक्ता के रूप में डॉ.कुमुद शर्मा ,हिंदी विभाग ,दिल्ली विश्वविद्यालय एवं दूसरे सारस्वत वक्ता
डॉ. सगोलसेम लनचेन्बा मीतै , सह आचार्य डी. एम विश्वविद्यालय, इम्फाल मणिपुर का सानिध्य वेबिनार में प्राप्त होगा।
सभी शोधार्थी/विद्यार्थी इस एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में पंजीकरण कर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।
पंजीकरण लिंक :-
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScpoYY8on5IGb0ZQpbBUuu4dX3ueSTt4FPBuCckD0gAumVkNA/viewform?usp=sf_link
गूगल मीट आईडी :-
https://meet.google.com/inm-eumh-soo?hs=224
वाट्सप समूह से जुड़ने हेतु लिंक
https://chat.whatsapp.com/BbdmAbbNTRyDFIGrx9iJAK
फेसबुक लाइव लिंक :-
https://www.facebook.com/ssunnortheast
पर संगोष्ठी प्रसारित की जायेगी, प्रतिभागी पंजीकृत हो अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. धन्यवाद ।
संपर्क सूत्र-
डॉ.ई.विजयलक्ष्मी
09856138333
श्री आलोक सिंह
7308473440